#BritishPMInIndia #BorisJohnsan #British
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस सप्ताह संसद में एक अहम वोट का सामना करने वाले हैं। इस मतदान के जरिए यह तय किया जाएगा कि क्या संसद में उनके पार्टीगेट बयानों को लेकर जांच की जानी चाहिए। मंगलवार को इसकी पुष्टि हुई।
यह वोटिंग गुरुवार को होगी जब जॉनसन संयोग से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर होंगे। मतदान के दिन वह गुजरात के अहमदाबाद में कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं।